छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एडवांस मटेरियल साइंस पर पहली बार छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सम्मेलन, देश भर से पहुंचे छात्र - Material Science Conference Chhattisgarh

रायपुर एनआईटी में भौतिक विभाग ने एडवांस मटेरियल और उसकी उपयोगिता के विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया.

Advance Material Science Conference
एडवांस मटेरियल साइंस सम्मेलन

By

Published : Dec 22, 2019, 7:56 AM IST

Updated : Dec 22, 2019, 8:41 AM IST

रायपुरः राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के भौतिक विभाग ने एडवांस मटेरियल और उसकी उपयोगिता के विषय पर शनिवार को राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में देश के विभिन्न भागों से लगभग 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है. दो दिवसीय इस सम्मेलन में देश भर से आए छात्र मटेरियल साइंस से संबंधित विषय पर अपना शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे.

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सम्मेलन

इस आयोजन में एनआईटी दिल्ली, इलाहाबाद दुर्गापुर, मिजोरम, एमिटी यूनिवर्सिटी हरियाणा, सिपेट (भुवनेश्वर), पारुल इंस्टिट्यूट वरोड़ा के छात्र शामिल होने आए हैं.

छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजन
सम्मेलन के अध्यक्ष और भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष खरे ने बताया कि मटेरियल साइंस बहुत ही विस्तृत विषय है. इससे मानव जीवन को सरल और सुगम बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विषय के महत्व को देखते हुए छत्तीसगढ़ में पहली बार बड़े स्तर पर मटेरियल साइंस पर आधारित सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

कार्यरत शोधार्थियों के लिए मंच
इस सम्मेलन के सचिव डॉक्टर बीके साहू और डॉक्टर एमएम सैनी के अनुसार आयोजन का उद्देश्य मटेरियल विज्ञान के क्षेत्र में काम कर रहे शोधार्थियों को मंच उपलब्ध करना है. जिससे क्षेत्र में हो रहे नए-नए प्रयोगों से अवगत हो सकें.

Last Updated : Dec 22, 2019, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details