छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कैसी है हाईवे की स्थिति ? - New road projects

द पीस हार्मनी एंड डेवलपमेंट चैंबर (PHD chamber) आज वर्चुअली नेशनल रोड और हाईवे समिट 2021 का आयोजन कर रहा है. इस समिट में नेशनल हाईवे का देश की तरक्की में कितना योगदान है, इस पर चर्चा होनी है. पढ़िए छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे की स्थिति पर ईटीवी भारत की विशेष रिपोर्ट.

condition of roads in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में सड़कों की स्थिति

By

Published : Mar 24, 2021, 8:02 AM IST

Updated : Mar 24, 2021, 8:24 AM IST

रायपुर: सड़कें क्षेत्र के विकास की रीढ़ की हड्डी होती हैं. किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सबसे जरूरी सड़क होती है. सड़क पर ही उद्योग-व्यापार निर्भर करते हैं. किसी भी देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था सड़क पर ही निर्भर है. छत्तीसगढ़ जैसे खनिज और जंगलों से भरे प्रदेश में सड़क की अहमियत और बढ़ जाती है. छत्तीसगढ़ का एक बड़ा हिस्सा जंगल और नक्सलियों से घिरा है. इसके कारण रेल और एयर कनेक्टिविटी ऐसे इलाकों में लगभग ना के बराबर है, जिससे प्रदेश की सड़क पर निर्भरता ज्यादा बढ़ जाती है.

छत्तीसगढ़ में सड़कों की स्थिति पर विशेष रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ की सड़कों की दुर्दशा भी किसी से छिपी नहीं है. यहां की सड़कें राजनीति के केंद्र में हमेशा से एक बड़ा मुद्दा रही हैं. प्रदेश में नक्सल इलाकों से लेकर राजधानी तक नेशनल हाईवे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की हालत काफी दयनीय है.

छत्तीसगढ़ में 33,023 किलोमीटर लंबी सड़क

छत्तीसगढ़ में सड़कों की कुल लंबाई 33 हजार 23 किलोमीटर है. इसमें 3605.8 किलोमीटर नेशनल हाईवे की सड़क है. 4 हजार 137 किलोमीटर स्टेट हाईवे, 11,580 किलोमीटर जिले में बनी सड़कों की लंबाई और 13,780 किलोमीटर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की लंबाई है. 3605.8 किलोमीटर में 20 नेशनल हाईवे की सड़कें हैं.

छत्तीसगढ़ में सड़कों की स्थिति

सड़क निर्माण को लेकर 73 परियोजनाएं पूरी

छत्तीसगढ़ में 1,754 किलोमीटर सड़क 2019-2020 में बनाई गई हैं. केंद्रीय राजमार्ग निधि (Central Highways Fund) से राज्य में 96 सड़क निर्माण कार्य के लिए 2,214 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई थी. इसमें अब तक कुल 73 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं. 26 परियोजनाओं पर काम जारी है. इन निर्माण कार्यों पर 2003 से 2020 तक 1,473 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. ये आंकड़े 3 मार्च 2020 तक के हैं.

छत्तीसगढ़ में सड़कों की स्थिति

3 साल में 3 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य

साल 2020-21 में कुल 75 निर्माण कार्य पूरे किए गए हैं. 24 परियोजनाओं पर अब भी काम जारी है. इन परियोजनाओं के लिए 1,524 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है. छत्तीसगढ़ में अब तक 33,023 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं. अगले तीन साल में Annuity/BOT/Loan (ADB) के तहत 15 हजार करोड़ रुपए खर्च कर 3 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण किया जाना है.

छत्तीसगढ़ में सड़कों की स्थिति पर विशेष रिपोर्ट

03 मार्च 2020 तक छत्तीसगढ़ में सड़कों की लंबाई

  • राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 3605.8 किलोमीटर
  • राज्य सड़क की लंबाई 4137 किलोमीटर
  • राज्य में जिला सड़कें 11,580 किलोमीटर
  • ग्रामीण सड़क और अन्य जिला सड़कों की लंबाई 13,780 किलोमीटर
    छत्तीसगढ़ में सड़कों की स्थिति

छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित नई सड़क परियोजनाएं

सड़कों के नाम लंबाई (किलोमीटर) अनुमानित खर्च (करोड़ में)
दुर्ग-उताई-पाटन-अभनपुर रोड 48 230.29
परपोड़ी-देहरादून-मौहभाटा-महोतरा रोड 19 59
कुम्हारी-अहिवारा-धमधा रोड 42 203.7
नानकत्ती-दनिया-बोरी-पुरडा-लिटिया रोड 20 61.45
अटरिया-दनिया रोड 10 32.24
अमोड़ी-मड़वा-पवनी रोड 19.3 74.22
कटघोरा-हरदीबाजार-बलौदा-अकलतरा रोड 42.5 215.04
बारपाली-मड़वा-गिरौदपुरी रोड 9.8 40.54
जगदलपुर बाईपास रोड 20 96.32
जगदलपुर - बैलाडीला रोड 36.4 167.02
अंबिकापुर-दरिमा-नवनगर रोड 24 89.71
बसंतपुर-पेंड्रा- मरवाही रोड 77 261.16
Last Updated : Mar 24, 2021, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details