रायपुर : कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से ठप पड़ा सराफा बाजार गुलजार होता दिख रहा है. लॉकडाउन के बीच सरकार ने सोने, जेवरात के दुकानों को 19 मई से सशर्त खोलने की अनुमति दी थी. जिसके बाद गहनों के दुकानों में ग्राहक लौटने शुरू हो गए हैं. 19 मई से अब तक सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 7 हजार रुपये का उछाल आया है. जिससे बिजनेस को लेकर सराफा कारोबारियों और ज्वैलरी के दुकानों में काम करने वाले कारीगरों की उम्मीदें बंधी हैं.
ऐसे बढ़ी सोने की कीमतें-
- अप्रैल में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत थी 40,800 रुपये
- मई में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 49,000 रुपये पहुंची
- जून के शुरुआती दिनों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 48 हजार रुपये हुई.
लॉकडाउन के बीच हर तरह के छोटे-बड़े कारोबार प्रभावित हुए है जिसमें एक कारोबार सोने चांदी का भी है. सराफा कारोबारियों को भी पूरे प्रदेश में 2 महीने के भीतर लगभग 500 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है.
जून में बेहतर कारोबार की उम्मीद
मार्च-अप्रैल और मई में लॉकडाउन के कारण सराफा बाजार पूरी तरह से बंद था. जिसमें अब जान आती दिख रही है. कारोबारियों को इस महीने अच्छे कारोबार की उम्मीद है. सोने में कारीगरी का काम, रिफाइनरी और हाल मार्किंग का काम भी राजधानी सहित पूरे प्रदेश में 2 महीने से बंद था. इससे जुड़े लोग भी पूरी तरह से बेरोजगार हो गए थे. लेकिन बाजार की हालत संभलने से इनकी रोजी रोटी पर छाया संकट दूर होने की उम्मीद है.