छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर में कंप्यूटर ऑपरेटर की करतूत, फर्जी किसानों के नाम पर लाखों रुपये की कर ली निकासी

By

Published : Feb 13, 2022, 8:38 PM IST

रायपुर के धरसीवा से फर्जी किसानों के नाम पर 5 लाख 19 हजार 144 रुपये की निकासी की गई. इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर टेकराम साहू, उसके भाई तुकाराम साहू, उसके सहयोगी वीरेंद्र धीवर और हेमकुमार धीवर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

रायपुर/धरसीवा:तिल्दा से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, भिंभौरी के कंप्यूटर ऑपरेटर ने फर्जीवाड़ा कर 267.60 क्विंटल धान बिकवा दिया और 5 लाख 19 हजार 144 रुपये की निकासी कर ली. इस मामले में कंप्यूटर ऑपरेटर टेकराम साहू सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. तिल्दा-नेवरा थाने में सहकारी समिति शाखा प्रबंधक तेजराम वर्मा द्वारा ऑपरेटर टेकराम साहू एवं अन्य साथी के खिलाफ फर्जीवाड़ा किये जाने की शिकायत की गई थी.

यह भी पढ़ें:जशपुर और ओडिशा में सोना बिक्री की बात कह बेच दिया बाट, रिटायर्ड कर्मचारियों को ठगने वाले चार गिरफ्तार

दोषी पाए जाने पर चारों की हुई गिरफ्तारी
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, भिंभौरी के बर्खास्त कंप्यूटर ऑपरेटर टेकराम साहू, उसके भाई तुकाराम साहू, उसके सहयोगी वीरेंद्र धीवर और हेमकुमार धीवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. नेवरा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. आरोपियों ने फर्जी किसान के नाम पर फर्जीवाड़ा करना स्वीकार किया. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details