छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur latest news रायपुर महालेखाकार में आयोजित ऑडिट सप्ताह का समापन - राज्यपाल अनुसूइया उइके

Raipur latest news : रायपुर के महालेखाकार में आयोजित ऑडिट सप्ताह का समापन राज्यपाल अनुसूईया उइके ने किया है. इस दौरान राज्यपाल ने आदिवासी क्षेत्रों की स्थिति के बारे में गहरी चिंता जताई. साथ ही साथ पेंशन के मामलों को जल्द से जल्द निपटाने की बात की.Governor Anusuiya Uikey

रायपुर महालेखाकार में आयोजित ऑडिट सप्ताह का समापन
रायपुर महालेखाकार में आयोजित ऑडिट सप्ताह का समापन

By

Published : Nov 26, 2022, 1:49 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 6:51 PM IST

ऱायपुर : प्रधान महालेखाकार कार्यालय रायपुर द्वारा आयोजित ऑडिट सप्ताह का समापन किया गया. ऑडिट दिवस के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसूईया उइके शामिल हुईं. कार्यक्रम में प्रधान महालेखाकार पीसी मांझी ने कार्यालय के इतिहास और उनके कार्य विधि के बारे में बताया. वहीं भारतीय ऑडिट संगठन द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धियों को रखा.राज्यपाल अनुसूइया उइके (Governor Anusuiya Uikey) ने महालेखाकार कार्यालय के कार्यों की सराहना की. (Completion of audit week)

रायपुर महालेखाकार में आयोजित ऑडिट सप्ताह का समापन

रिटायर कर्मचारियों के लिए राज्यपाल ने कही बात :भाषण में राज्यपाल ने राज्य के कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद उनके पेंशन संबंधित कार्य को जल्द से जल्द निपटाने की बात कही. ताकि रिटायर होने वाले कर्मचारियों को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें-तीन सौ किलोमीटर की पदयात्रा पर अमित जोगी

आदिवासियों के लिए जताई चिंता : कार्यक्रम में भाषण के दौरान राज्यपाल अनुसुइया उइके ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि '' आदिवासी विकास के लिए राज्य के अन्य निकायों में बजट में मिलने वाली राशि को वित्तीय वर्ष के अंत में भी खर्च नहीं किया जाता. यह बेहद चिंता का विषय है, जो राशि आदिवासी विकास के लिए आती है. उनकी 70 से 80 फीसदी राशि खर्च नहीं होती. यह बहुत चिंता का विषय है. इन राशियों को वहां खर्च होना चाहिए ताकि उन प्रभावित क्षेत्रों का भी विकास हो सके.'' कार्यक्रम के समापन के पहले ऑडिट सप्ताह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राज्यपाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. (Accountant General in Raipur )

Last Updated : Nov 26, 2022, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details