जानिए रायपुर के किन अस्पतालों में कितने कोरोना बेड के हुए इंतजाम
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है. मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में ETV भारत ने रायपुर में कोरोना बेड के इंताजाम की जानकारी जुटाई है. ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी पाठकों को मिल सके.
कोरोना बेड के हुए इंतजाम
By
Published : Apr 22, 2021, 4:40 PM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है. लगभग रोज 10 हजार से अधिक नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. साथ ही कोरोना की दूसरी लहर में मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रभाव राजधानी रायपुर में सबसे अधिक देखने को मिल रहा है. सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के साथ ही कोरोना से होने वाली मौत में भी रायपुर आगे है. ऐसे में ETV भारत ने रायपुर में कोरोना बेड के इंताजाम की जानकारी जुटाई है. ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी पाठकों को मिल सके.
रायपुर जिले में कुल 9 जगहों पर कोरोना संक्रमकित मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से जिला प्रशासन ने 7 कोविड केयर सेंटर बनाए हैं. इसके अलावा अम्बेडकर अस्पताल और एम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.
कोविड केयर अस्पताल में बेड की संख्या
अम्बेडकर अस्पताल में कुल 500 बेड
300 ऑक्सिजनेटेड स्पोर्ट बेड
106 आईसीयू बेड उपलब्ध
रायपुर एम्स में कुल 500 बेड
60 बेड वेंटिलेटर और ICU के साथ
माना हॉस्पिटल में कुल 144 बेड
ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की संख्या 74
24 बेड ऑक्सिजनेटेड पाइपलाइन वाले
50 बेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ
लालपुर हॉस्पिटल में कुल 70 बेड
70 बेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ
आयुर्वेदिक कॉलेज में कुल 400 बेड
ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की संख्या 400
300 बेड ऑक्सिजनेटेड पाइपलाइन वाले
100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेड उपलब्ध
फुण्डहर में कुल 210 बेड उपलब्ध
40 बेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ
इनडोर स्टेडियम में कुल 350 बेड
ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की संख्या 286
67 बेड ऑक्सिजनेटेड पाइपलाइन वाले
219 बेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ
धरसीवा में कुल 50 बेड
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेड की संख्या 15
तिल्दा में कुल बेड 50
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेड की संख्या 30
छत्तीसगढ़ में कोरोना से बिगड़ रहे हालात
प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 22 हजार से ज्यादा हो गई है. मौतों का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को 183 लोगों की मौत हुई. इस बीच ये बात भी सामने आ रही है कि कोरोना मरीज पहले से ज्यादा रिकवर भी हो रहे हैं. बुधवार को 14 हजार 519 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई, जबकि 16,188 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. बुधवार को रायपुर में 67 और बिलासपुर में 32 लोगों की मौत हुई.