रायपुरः अभनपुर जनपद क्षेत्र में पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से पद का गलत तरीके से इस्तेमाल कर भ्रष्टाचार करने की शिकायतें सामने आती जा रही है. क्षेत्र में अभी तक भ्रष्टाचार के मामले में चार ग्राम पंचायत के सरपंचों को बर्खास्त किया जा चुका है.
हाल ही में अभनपुर जनपद के दुलना ग्राम पंचायत में नया भ्रष्टाचार का मामला का सामने आया है. ग्रामीणों ने उपसरपंच पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए. जनपद पंचायत से मामले की शिकायत की है.
पद का गलत उपयोग का आरोप
अभनपुर जनपद के ग्राम पंचायत पंचों ने उपसरपंच हेमंत साहू पर चूना पत्थर खदान और क्रेशर मशीन संचालन के लिए अपने पिता रामनारायण साहू के नाम पर अनुमति प्रदान करने का आरोप लगाया है. पंचों ने बताया कि पंचायत बैठक पंजी में गलत तरीके से नाम दर्जकर उपसरपंच ने यह काम किया है. साथ ही मामले में सरपंच के शामिल होने की बात भी कही जा रही है.