छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चोरी हुए लैब्राडोर को घर के बाहर छोड़कर फरार हुआ आरोपी - कोरबा की ताजा खबर

कोरबा के दर्री थाने में इंटेलिजेंट डॉग्स ब्रीड में शुमार लैब्राडोर (Labrador Dog) के चोरी होने की शिकायत आई थी. पुलिस की तलाश करने से पहले ही आरोपी कुत्ते को उसके मालिक के घर के बाहर छोड़कर फरार हो गया.

complaint-filed-for-theft-of-labrador-dog-in-korba-police-are-searching
लैब्राडोर डॉग चोरी

By

Published : Aug 8, 2021, 7:37 AM IST

Updated : Aug 8, 2021, 2:01 PM IST

कोरबा:शहर के दर्री थाने में इंटेलिजेंट डॉग्स ब्रीड में शुमार लैब्राडोर (Labrador Dog) के चोरी होने की शिकायत आई थी. शिकायत के बाद पुलिस के सामने लैब्राडोर डॉग को ढूंढने की कुछ अलग तरह की चुनौती था, लेकिन पुलिस की तलाश करने से पहले ही आरोपी कुत्ते को उसके मालिक के घर के बाहर छोड़कर फरार हो गया. हालांकि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

एचटीपीएस कॉलोनी से गुम हुआ है लैब्रा डॉग

कोरबा के दर्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एचटीपीएस कॉलोनी निवासी दीपक प्रकाश मानिकपुरी ने अपने पालतू लैब्राडोर के 3 अगस्त से गायब होने की शिकायत थाने में दी थी. शिकायत में बताया गया है कि लैब्राडोर नस्ल का उनका कुत्ता 3 अगस्त की शाम 7 बजे के बाद से घर के बाहर से कहीं गायब हो गया है. आमतौर पर वह बाहर से घूमकर लौट आता था, लेकिन 3 अगस्त को जब वह घर से बाहर गया तो लौटकर नहीं आया. बतौर शिकायत, उन्हें शक है कि किसी ने लालच देकर उनके कुत्ते को चुरा लिया है.

छत्तीसगढ़ और देश की टॉप न्यूज, जिसके बारे में आपको जरूर पढ़ना चाहिए

15-20 हजार तक है लैब्राडोर की कीमत

पालतू डॉग्स पालने का शौक रखने वाले लोगों के लिए लैब्राडोर एक पसंदीदा नस्ल का कुत्ता होता है. जिसकी कीमत 15 से लेकर 20 हजार रुपए तक भी हो सकती है. आमतौर पर डेढ़ से 2 महीने की उम्र के लैब्राडोर को लोग घर लेकर आते हैं और पालना शुरू करते हैं. जैसे-जैसे इनकी उम्र बढ़ती है, इनकी बुद्धिमत्ता क्षमता का विकास होता है. लैब्राडोर को कुत्तों की नस्ल में घरेलू और बेहद इंटेलीजेंट माना जाता है. बच्चों के प्रति इनका व्यवहार बेहद दोस्ताना रहता है. लैब्राडोर अपने मालिक प्रति सबसे वफादार कुत्तों में भी शुमार माने जाते हैं.

पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की थी, लेकिन वह आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Aug 8, 2021, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details