कोरबा:शहर के दर्री थाने में इंटेलिजेंट डॉग्स ब्रीड में शुमार लैब्राडोर (Labrador Dog) के चोरी होने की शिकायत आई थी. शिकायत के बाद पुलिस के सामने लैब्राडोर डॉग को ढूंढने की कुछ अलग तरह की चुनौती था, लेकिन पुलिस की तलाश करने से पहले ही आरोपी कुत्ते को उसके मालिक के घर के बाहर छोड़कर फरार हो गया. हालांकि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
एचटीपीएस कॉलोनी से गुम हुआ है लैब्रा डॉग
कोरबा के दर्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एचटीपीएस कॉलोनी निवासी दीपक प्रकाश मानिकपुरी ने अपने पालतू लैब्राडोर के 3 अगस्त से गायब होने की शिकायत थाने में दी थी. शिकायत में बताया गया है कि लैब्राडोर नस्ल का उनका कुत्ता 3 अगस्त की शाम 7 बजे के बाद से घर के बाहर से कहीं गायब हो गया है. आमतौर पर वह बाहर से घूमकर लौट आता था, लेकिन 3 अगस्त को जब वह घर से बाहर गया तो लौटकर नहीं आया. बतौर शिकायत, उन्हें शक है कि किसी ने लालच देकर उनके कुत्ते को चुरा लिया है.