रायपुर: मशहूर लेखिका और बुकर पुरस्कार विजेता अरुंधति रॉय के खिलाफ राजधानी रायपुर समेत भिलाई, दुर्ग, बेमेतरा और बिलासपुर के पुलिस थानों में 15 शिकायतें की गई हैं. इन शिकायतों पर अभी तक एक भी FIR दर्ज नहीं हुई है. दरअसल अरुंधति रॉय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निंदनीय टिप्पणी करने का आरोप है. छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की लीगल टीम के अधिवक्ता भूपेंद्र जैन के नेतृत्व में अरुंधति रॉय के खिलाफ के विभिन्न थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है.
अरुंधति रॉय के खिलाफ शिकायत कैसी टिप्पणी
जानकारी के मुताबिक, लेखिका अरुंधति रॉय ने जर्मन मीडिया को इंटरव्यू देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार पर अवांछनीय और निंदनीय टिप्पणी की है, जिसे लेकर छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी की लीगल टीम ने प्रदेश के 15 थानों में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
15 थानों में शिकायत, लेकिन FIR नहीं
बता दें कि लेखिका अरुंधति रॉय के खिलाफ प्रदेश के जिन 15 थानों में शिकायत की गई है, उनमें भिलाई का कोतवाली थाना, सेक्टर 6, छावनी थाना, सुपेला थाना, नेवई थाना, जामुन थाना, दुर्ग में सिटी कोतवाली, मोहन नगर थाना, पुलगांव थाना, रायपुर सिविल लाइन थाना, सिटी कोतवाली थाना, आजाद चौक थाना, पुरानी बस्ती थाना, सरस्वती नगर थाना, बेमेतरा में नवागढ़ थाना और बिलासपुर में सिविल लाइन थाना शामिल है. हालांकि इन शिकायतों पर अब तक FIR दर्ज नहीं हुई है.