रायपुर: कोरोनाकाल में शिक्षण संस्थान बंद हैं. पढ़ाई जारी रखने के लिए ऑनलाइन शिक्षा समेत कई योजनाएं चलाकर छात्रों को शिक्षा दी जा रही है. इसी दौर में शिक्षा को व्यवसाय बना चुके निजी स्कूल शासन के नियमों के खिलाफ छात्रों से फीस वसूली कर रहे हैं. इसके साथ ही कई स्कूल ऐसे भी हैं, जहां शिक्षक स्कूल संचालकों की मनमानी से परेशान हैं. स्कूल में प्रबंधन के खिलाफ उच्च अधिकारियों और कलेक्टर से शिकायत की है.
कुछ दिन पहले गोबरा नवापारा नगर के नवकार पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने स्कूल के संचालक के खिलाफ जिलाशिक्षा अधिकारी के साथ कलेक्टर से लिखित शिकायत की थी. शिक्षकों ने स्कूल संचालक पर वेतन न दिए जाने और बिना बताए स्कूल से निकाले जाने का आरोप लगाया है. इसके आलावा पिपरौद में संचालित शिवांश स्कूल की भी मनमानी सामने आई है. यहां वेतन नहीं दिए जाने को लेकर शिक्षकों ने शिकायत की है. शिकायत के बाद जांच तो की जा रही है, लेकिन इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.
पढ़ें: सूरजपुर: निजी कॉलेजों पर मनमानी का आरोप, लॉकडाउन में वसूली जा रही ट्यूशन फीस