रायपुर : बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार चर्चा में होने की वजह आपत्तिजनक टिप्पणी है, जो पायल ने गांधी परिवार पर की है.
पायल रोहतगी की गांधी परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मामला दर्ज - पायल रोहतगी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज
बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी ने गांधी परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. पायल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.
दरअसल, पायल रोहतगी ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो पूरे गांधी परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट होते ही वायरल हो गया. गुस्साए कांग्रेसियों ने इसकी शिकायत थाने में की है.
बता दें कि वीडियों के सामने आते ही छत्तीसगढ़ पीसीसी के लीगल और मानव अधिकार विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर ने रायपुर एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर इसकी शिकायत की है. ज्ञापन में ठाकुर ने कहा है कि वीडियो में पायल रोहतगी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू उनके माता-पिता और इंदिरा गांधी का चारित्रिक हनन किया है. साथ ही कई अपमानजनक बातें भी कही है. उन्होंने एसएसपी से पायल रोहतगी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.