रायपुर:कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आज उस समय हंगामा देखने को मिला, जब बिलाईगढ़ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. यह नारेबाजी बिलाईगढ़ के कांग्रेस विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के खिलाफ थी. चंद्रदेव राय पर आरोप है कि वो कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करते हैं, इतना ही नहीं इशारों इशारों में गैर कानूनी कामों को संरक्षण प्रदान किए जाने का आरोप भी चंद्रदेव राय पर लगा है.
विधायक पर गैर कानूनी कामों को संरक्षण देने का आरोप
बिलाईगढ़ से सैकड़ों की संख्या में राजीव भवन पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से मुलाकात की और अपनी बातें रखी. इस दौरान उन्होंने चंद्रदेव राय पर कई आरोप लगाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक चंद्र देव राय उनकी उपेक्षा करते है, उन्हें मान-सम्मान नहीं देते है. कार्यकर्ताओं ने इशारों इशारों में क्षेत्र में व्याप्त जुआ सट्टा को लेकर भी विधायक पर संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाया है.