छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा - संसदीय सचिव चंद्रदेव राय पर क्या आरोप लगे है

बिलाईगढ़ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने संसदीय सचिव चंद्रदेव राय की शिकायत पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से की है. मरकाम ने कार्रवाई का भरोसा दिया हैं.

Complaint against Parliamentary Secretary Chandradev Rai
बिलाईगढ़ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने संसदीय सचिव चंद्रदेव राय की शिकायत मोहन मरकाम से की

By

Published : Jan 4, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 5:36 PM IST

रायपुर:कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आज उस समय हंगामा देखने को मिला, जब बिलाईगढ़ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. यह नारेबाजी बिलाईगढ़ के कांग्रेस विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के खिलाफ थी. चंद्रदेव राय पर आरोप है कि वो कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करते हैं, इतना ही नहीं इशारों इशारों में गैर कानूनी कामों को संरक्षण प्रदान किए जाने का आरोप भी चंद्रदेव राय पर लगा है.

संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के खिलाफ कार्यकर्ता

विधायक पर गैर कानूनी कामों को संरक्षण देने का आरोप

बिलाईगढ़ से सैकड़ों की संख्या में राजीव भवन पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से मुलाकात की और अपनी बातें रखी. इस दौरान उन्होंने चंद्रदेव राय पर कई आरोप लगाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक चंद्र देव राय उनकी उपेक्षा करते है, उन्हें मान-सम्मान नहीं देते है. कार्यकर्ताओं ने इशारों इशारों में क्षेत्र में व्याप्त जुआ सट्टा को लेकर भी विधायक पर संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाया है.

पढ़ें: '15 साल तक किसानों को ठगा इसलिए 14 सीटों पर सिमट गई बीजेपी'

मोहन मरकाम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.पत्रकारों से चर्चा के दौरान मोहन मरकाम ने बताया कि यह परिवार का मामला है, जो भी शिकायत कार्यकर्ताओं ने की है. उस पर विचार विमर्श कर उचित कार्रवाई की जाएगी. मोहन मरकाम के इस आश्वासन से कार्यकर्ता संतुष्ट नजर नहीं आए. इस बीच कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली.

Last Updated : Jan 4, 2021, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details