छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आय से अधिक संपत्ति केस में कांग्रेस ने रमन सिंह की शिकायत राज्यपाल से की - पूर्व सीएम रमन सिंह

कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगाए हैं. उन्होंने इसकी शिकायत राज्यपाल अनुसुइया उइके से की है.

complaint of Former CM Raman Singh
आय से अधिक संपत्ति का मामला

By

Published : May 1, 2021, 4:42 PM IST

Updated : May 1, 2021, 5:21 PM IST

रायपुर:कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में राज्यपाल से शिकायत की है. उन्होंने राज्यपाल अनुसुइया उइके से इस मामले की आयकर, ईडी और उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है. आरपी सिंह ने आरोप लगाया कि रमन सिंह ने भ्रष्टाचार से संपत्ति अर्जित की है. जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

आय से अधिक संपत्ति केस में कांग्रेस ने रमन सिंह की शिकायत राज्यपाल से की

पनामा पेपर लीक मामले का भी किया जिक्र

राज्यपाल को सौंपे गए शिकायत पत्र में जहां आर्थिक अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर जांच की मांग की गई है तो वहीं पनामा पेपर लीक मामले का भी जिक्र किया गया है. इस पनामा प्रकरण में जिस अभिषाक सिंह के नाम का उल्लेख हुआ है. उसमें पिता का नाम डॉ. रमन सिंह और पता उनके गृहग्राम का दिया हुआ है. जिसके आधार पर उन्होंने आरोप लगाया है कि अभिषेक सिंह ही अभिषाक सिंह हैं.

आर पी सिंह, शिकायतकर्ता

रमन सिंह के आय से अधिक संपत्ति मामले में भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ CS को भेजी चिट्ठी

शपथ पत्र में गलत जानकारी

शिकायत पत्र में कांग्रेस प्रवक्ता ने निर्वाचन के दौरान भरे गए शपथ पत्र को लेकर भी ध्यान आकृष्ट कराया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने इस बात का उल्लेख किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने निर्वाचन आयोग को नामांकन दाखिले के समय गलत जानकारी दी है. उन्होंने अपनी आय निर्वाचन आयोग के समक्ष जान बूझकर गलत बताई है.

PMO से मुख्य सचिव के पास जांच के लिए पहुंची फाइल

बता दें कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता विनोद तिवारी की शिकायत पर इस मामले की जांच के लिए पीएमओ से फाइल मुख्य सचिव को तलब की गई थी.

Last Updated : May 1, 2021, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details