छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम रमन सिंह और उनके बेटे अभिषेक के खिलाफ EOW में शिकायत

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके बेटे अभिषेक सिंह के खिलाफ EOW में शिकायत की है.विनोद तिवारी का आरोप है कि रमन सिंह ने अलग-अलग निर्वाचन के दौरान प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्र और शपथ पत्र में झूठी भ्रामक जानकारियां देकर ना केवल निर्वाचन आयोग को गुमराह किया है, बल्कि शासन को करोड़ों के राजस्व की हानि भी पहुंचाई है.

vinod tiwari complaints against raman singh
कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने रमन सिंह के खिलाफ की EOW में शिकायत

By

Published : Jul 7, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 4:28 PM IST

रायपुर:पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके बेटे अभिषेक सिंह के खिलाफ कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने EOW में शिकायत की है. विनोद तिवारी का आरोप है कि मुख्यमंत्री रहते हुए रमन सिंह ने अवैध तरीके से संपत्ति एकत्र की. चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग को शपथ पत्र दिया, जिसमें गलत जानकारी दी गई है. विनोद तिवारी का आरोप है कि रमन सिंह ने अलग-अलग निर्वाचन के दौरान प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्र और शपथ पत्र में झूठी भ्रामक जानकारियां देकर न केवल निर्वाचन आयोग को गुमराह किया है, बल्कि शासन को करोड़ों के राजस्व की हानि भी पहुंचाई है.

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने रमन सिंह के खिलाफ की EOW में शिकायत

विनोद तिवारी का आरोप है कि पूर्व सीएम रमन सिंह ने निर्वाचन आयोग को जो जानकारी दी थी, उसमें बताया गया था कि साल 2008 में सोने का दाम 43 हजार रुपए तोला है, जबकि उस समय सोने का दाम 20 से 22 हजार रुपए था. इस तरह रमन सिंह ने निर्वाचन आयोग के साथ भी धोखाधड़ी की है और झूठा शपथ पत्र प्रदर्शित किया है.

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने रमन सिंह के खिलाफ की EOW में शिकायत

अभिषेक सिंह की भी बढ़ी संपत्ति

कांग्रेस नेता का आरोप है कि निर्वाचन आयोग की साइट पर जो शपथ पत्र अपलोड किया गया है, उसमें दर्शाया गया है कि उनके पास सिर्फ 56 तोला सोना है, जिसके बाद आज के समय में उनके पास 300 तोला सोना जमा हो गया है. इसी तरह उनके परिवार में बेटे अभिषेक सिंह की संपत्ति में भी बढ़ोतरी हुई है.

पढ़ें- अंतिम सांस तक बघेल सरकार की तानाशाही के खिलाफ डटा रहूंगा, ये अधिकार संविधान ने दिया: रमन

कांग्रेस नेता ने की जांच की मांग

कांग्रेस नेता का आरोप है कि रमन सिंह ने जो शपथ पत्र दिया है, उसमें एक करोड़ रुपए से 5 करोड़ रुपए की संपत्ति बढ़ गई. वहीं उनके परिवार के अन्य सदस्यों की संपत्ति भी बढ़ गई है. विनोद तिवारी का कहना है कि इन सबके अलावा रमन सिंह के पास जो भी अवैध संपत्ति है वो सब कहां से आई है, इसका कारण भी नहीं बताया है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की बेनामी संपत्ती और सभी तरह की प्रॉपर्टी की जांच की मांग की है.

Last Updated : Jul 7, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details