रायपुर: देश में व्यापार को नई दिशा देने के लिए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) जल्द ही ई-कॉमर्स पोर्टल लांच करेगी. ई-कॉमर्स पोर्टल भारतीय मार्केट को ई-मार्केट प्लेटफार्म देने का काम करेगा. ई-मार्केट पोर्टल भारत के व्यापारियों के साथ ही व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए वाले मूल सिद्धांत पर आधारित होगा. देश में लगातार विदेशी वस्तु के बढ़ते व्यापार को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकल फॉर वोकल और आत्मनिर्भर भारत की बात कही थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश के व्यापार को और बढ़ाने की जरूरत है. देश में व्यापार को बढ़ाने के लिए व्यापारियों को ग्लोबल होने की जरूरत है. साथ ही देश के व्यापारियों को ग्लोबल स्तर पर उठकर अपने व्यापार को ग्लोबलाइज करने की जरूरत है, जिसको ध्यान में रखते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ई-कॉमर्स पोर्टल भारत के ई-मार्केट में जल्द लॉन्च करने की बात कही है.
कैट लांच करेगी ई कॉमर्स पोर्टल पढ़ें:EXCLUSIVE: 'मोर छंइया भुंइया' के 20 साल पूरे, अनुज शर्मा ने साझा किए कई किस्से
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि कैट का ई-कॉमर्स पोर्टल विशुद्ध रूप से भारतीय होगा, जिसमें विदेश से प्राप्त किसी भी धन का निवेश नहीं होगा. यह ई-कॉमर्स पोर्टल सामान्य तौर पर भारतीय मार्केट को ई-मार्केट प्लेटफार्म देने का काम करेगा. पोर्टल पर प्राप्त होने वाला डाटा देश में ही स्थापित सर्वर में रखा जाएगा और एक भी डाटा देश की सीमा से बाहर नहीं जाएगा. किसी भी प्रकार की चीनी वस्तुओं को कैट के ई-मार्केट पोर्टल पर नहीं बेचा जाएगा. देश में ही ई-कॉमर्स के तेजी से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए और देश में मायूस व्यापारियों के उत्थान के लिए कैट ने खुद के ई-कॉमर्स पोर्टल को लांच करने की घोषणा की है.
डेली रिटेल व्यापारी की मौजूदा स्थिति सुधारने का मकसद
ई-मार्केट पोर्टल की एक विशेषता होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल और आत्मनिर्भर भारत के आवाहन को ई-कॉमर्स व्यापार के माध्यम से जमीन तक प्रभाव करेगा और ई-पोर्टल में डिजिटल पेमेंट पर ज्यादा जोर होगा. कैट ने यह भी साफ किया है कि यह पोर्टल ग्लोबल दिग्गजों की तरह खुद के मुनाफे के लिए काम नहीं होगा. बल्कि इसका मकसद डेली रिटेल व्यापारी की मौजूदा स्थिति को सुधारने और उससे भविष्य को और बेहतर बनाने का है.