Compassionate Union Protest In Raipur: रायपुर में अनुकंपा संघ का विरोध प्रदर्शन, करेंगे मंत्रालय का घेराव, दी आत्मदाह की चेतावनी
Compassionate Union Protest In Raipur अनुकंपा संघ अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर कल मंत्रालय का घेराव करेंगी. मांग पूरी न होने पर संघ ने आत्मदाह की चेतावनी दी है. 11 जुलाई को अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ मंत्रालय का घेराव भी करेंगे.
अनुकंपा संघ का विरोध प्रदर्शन
By
Published : Jul 10, 2023, 9:57 PM IST
रायपुर में अनुकंपा संघ का विरोध प्रदर्शन
रायपुर: दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ के बैनर तले दिवंगत की विधवाएं और उनके परिजन पिछले 8 माह से अनुकंपा नियुक्ति की माग कर रहे हैं. हालांकि अब तक इनके मांग को पूरा नहीं किया गया. अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर संघ रायपुर में प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही आत्मदाह की चेतावनी दे रहे हैं.
11 जुलाई को करेंगे मंत्रालय का घेराव:सोमवार को प्रदर्शन के दौरान संघ ने जानकारी दी कि मंगलवार 11 जुलाई को अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ मंत्रालय का घेराव करेंगे. अगर विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार अनुकंपा नियुक्ति नहीं देगी तो आने वाले समय में वो आत्मदाह कर लेंगी. इसकी जवाबदारी सरकार की होगी. 20 अक्टूबर से ही इन्होंने अपना प्रदर्शन शुरू किया था. हालांकि अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर मंगलवार को मंत्रालय का घेराव करेंगे. कई महीनों से अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकार ने कोई पहल नहीं की है. प्रदर्शनकारियों में नाराजगी देखने को मिल रहा है. विधानसभा के मानसून सत्र में भी अनुकंपा नियुक्ति को लेकर कोई पहल नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में प्रदर्शनकारी आत्मदाह के लिए मजबूर होंगे. -माधुरी चंद्रा
ठंड, गर्मी और अब बरसात भी झेलने को मजबूर हैं. हमें खाने-पीने की दिक्कतों का सामना धरना स्थल पर करना पड़ रहा है. पहले लोग दान पेटी में कुछ पैसा भी डालते थे, लेकिन दान पेटी में भी पैसा डालना लोगों ने बंद कर दिया है. बूढ़ातालाब धरना स्थल पर गंदगी और कीड़े मकोड़े के साथ ही मच्छरों के बीच पिछले 8 माह से हम अपना गुजर-बसर कर रहे हैं. -संतोषी राठौर
20 अक्टूबर से कर रहे प्रदर्शन: बता दें कि पूरे प्रदेश में दिवंगत पंचायत शिक्षक की विधवा और उनके परिजनों की संख्या लगभग 935 है. रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर 20 अक्टूबर से अपनी 1 सूत्रीय अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर ये प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार को जगाने के लिए कई तरह के प्रदर्शन किए हैं. बावजूद इसके प्रदेश सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है. मजबूरन दिवंगत पंचायत शिक्षक की विधवा और उनके परिजनों को बूढ़ातालाब धरना स्थल पर 8 महीने से रात गुजारना पड़ रहा है.