रायपुर: दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिए शुक्रवार का दिन राहत से भरा रहा. ‘खुशियों का शुक्रवार’ के तहत डीजीपी डीएम अवस्थी ने शुक्रवार को 40 पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपे हैं. इनमें शहीद और सामान्य मौत होने वाले पुलिसक्रमियों के परिवार शामिल थे. इन परिवारों को लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक और यादगार बन गया. विभाग लगातार कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों के परिजनों के लिए पहल कर रहा है.
पढ़ें:24 घंटे में दो जवानों ने की आत्महत्या, गृहमंत्री ने कहा- डिप्रेशन नहीं पारिवारिक कारण हो सकती है वजह
कार्यक्रम के दौरान अवस्थी ने कहा कि आप लोग अपने को अकेला ना समझें. पुलिस मुख्यालय की ओर से आपके चेहरों पर मुस्कान के लिए कार्यक्रम शुरू किया गया है. आपने अपनों को असामायिक रूप से खोया है. उनकी कमी तो दूर नहीं की जा सकती है, लेकिन आपके दुख और तकलीफ को अनुकंपा नियुक्ति से कुछ कम किया जा सकता है. आप लोग हमारे परिवार के हैं. आपकी समस्याओं को दूर करना हमारा फर्ज है.