रायपुर:राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने लाखों रुपए का गबन करने वाले कंपनी का अकाउंटेंट मनोज कुमार राठौर को गिरफ्तार किया है. गबन करने वाला आरोपी मनोज कुमार राठौर 76 लाख से अधिक की राशि कंपनी के बैंक खाते में जमा ना करके कंपनी की राशि को लेकर फरार हो गया था. जिसकी तलाशी की गई और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को पंडरी पुलिस ने गबन के मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी मनोज कुमार राठौर रायगढ़ जिले का रहने वाला है. पंडरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गबन की धारा 408 के तहत मामला दर्ज किया था.
76 लाख रुपये गबन मामले में अकाउंटेंट मनोज कुमार राठौर गिरफ्तार - अकाउंटेंट मनोज कुमार राठौर
रायपुर में लाखों रुपए का गबन मामले में कंपनी का अकाउंटेंट मनोज कुमार राठौर को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:धमतरी के सूने मकान में चोरी, 10 लाख का माल पार
देवयानी खाद्य उद्योग लिमिटेड का अकाउंटेंट गिरफ्तार:सिविल लाइन सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि "साल 2014 से 2019 तक आरोपी 76 लाख रुपए का गबन कर फरार हो गया था. जिसके बाद प्रार्थी ने दिसंबर 2019 में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह देवयानी खाद्य उद्योग लिमि. गुड़गांव में जोनल सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है. कम्पनी का कार्य अपने ब्रांड क्रीमबेल के तहत आइसक्रीम फ्रोजन डेसर्ट, डेयरी, गैर डेयरी और अन्य फ्रोजन फुडस का निर्माण कर पैकिंग कर बिक्री करती है. कम्पनी के ब्रांच देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित है. पुलिस ने बताया कि रायपुर में कम्पनी का कार्यालय अन्नपूर्णा ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से सड्डू पण्डरी में स्थित है. कम्पनी की शाखा में अकाउंट का काम देखने के लिए मनोज कुमार राठौर को एकाउन्टेंट के पद पर पदस्थ किया गया था."
76 लाख रुपए लेकर फरार हुआ था अकाउंटेंट:प्रार्थी अमित शर्मा ने पुलिस को बताया कि "उक्त कम्पनी द्वारा आईसक्रीम (क्रीमबेल ब्रांड) बनाकर पुरे देश में स्थायी डिस्ट्रीब्यूटरो को आइसक्रीम उपलब्ध कराना और बिक्री रकम को देवयानी खाद्य उघोग लिमि. गुड़गांव के बैक खाता में जमा करना रहता था. मनोज कुमार राठौर ने छग के विभिन्न जिलो सहित अन्य राज्यों के कई स्थाई डिस्ट्रीब्यूटरों को विभिन्न तिथियों में कम्पनी का उत्पाद बिक्री कर लगभग 76 लाख 48 हजार 384 रूपये प्राप्त कर लिया था. उक्त रकम को कम्पनी के बैंक खाता में जमा न कराते हुए रकम के साथ फरार हो गया था."
TAGGED:
अकाउंटेंट मनोज कुमार राठौर