छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर नगर निगम में हंगामा, चपरासी ने किया निगम कर्मचारी पर हमला - MIC कक्ष

MIC की बैठक से पहले नशे में धुत चपरासियों ने नगर निगम में हंगामा कर दिया और एक कर्मचारी सुभाष सोहने पर हमला कर दिया

नगर निगम में हंगामा

By

Published : Jul 26, 2019, 3:07 PM IST

Updated : Jul 26, 2019, 5:18 PM IST

रायपुरः नगर निगम में MIC की बैठक से पहले नशे में धुत चपरासियों ने हंगामा कर दिया और निगम के एक कर्मचारी सुभाष सोहने पर हमला कर दिया, जिससे सोहने की नाक पर चोट आई है.

नगर निगम में हंगामा

कर्मचारी सुभाष सोहने ने आरोप लगाया है कि दोनों चपरासी विजय तांडी और उसका साथी संजय पटेल शराब के नशे में धुत थे. इसी दौरान काम को लेकर सुभाष सोहने और चपरासी विजय तांडी के बीच विवाद हुआ और चपरासी तांडी ने सोहने पर हमला कर दिया, जिसमें सोहने जख्मी हो गया.

हंगामे के चलते थोड़ी देर वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसके बाद कर्मचारी और अधिकारी MIC कक्ष में चले गए और MIC की बैठक शुरू हो गई. बता दें कि अभी तक किसी भी पक्ष से इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है.

Last Updated : Jul 26, 2019, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details