छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: ऑनलाइन कंपनियों ने बिगाड़ा बाजार, स्थानीय व्यापारी कैसे मनाएं त्योहार - रायपुर खबर

ऑनलाइन शॉपिंग से स्थानीय व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दुकानदारों का कहना है कि त्योहारी सीजन होने के बावजूद ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच रहे है.

ऑनलाइन शॉपिंग से स्थानीय व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं

By

Published : Oct 15, 2019, 9:10 AM IST

Updated : Oct 15, 2019, 10:57 AM IST

रायपुर : पिछले कुछ वर्षों से देश में ऑनलाइन मार्केट का सबसे ज्यादा विस्तार हुआ है. ऑनलाइन मार्केटिंग साइट्स और ई-कॉमर्स कंपनियां तरह-तरह के डिस्काउंट और सेल के जरिए ग्राहकों के बीच मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं. जिससे रायपुर के स्थानीय व्यापारियों के कारोबार प्रभावित हुए हैं. त्योहारी सीजन होने के बावजूद दुकानें खाली पड़ी हैं. दुकानों में खरीदारों की कमी है. इसकी वजह से फेस्टिव सीजन में व्यापारियों का मजा बिगड़ गया है.

रायपुर: ऑनलाइन कंपनियों ने बिगाड़ा बाजार

कपड़ा विक्रेता मो. रफीक ने बताया कि 'ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ने के कारण व्यापार पर बुरा असर पड़ा है. वहीं त्योहार के सीजन में भी दुकानें खाली पड़ी हैं. ग्राहक नहीं आ रहे हैं जिससे छोटे दुकानदारों पर ज्यादा फर्क पड़ा है'.

'जूते-चप्पलों का बाजार ठप'

जूते-चप्पल के विक्रेता अनवर अली ने बताया कि 'ऑनलाइन खरीदी के कारण व्यापार में भारी नुकसान हो रहा है. ग्राहक दुकानों में पहुंचकर ऑनलाइन दामों का हवाला देते है. लेकिन हमें इतनी मार्जिन नहीं मिलती. दुकानदारों ने दिवाली में फायदा होने की कम उम्मीद जताई है

पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस: सतरूपा ने जब औजार थामे, तो परिवार के दुख दूर हो गए

'कॉस्मेटिक सामानों की बिक्री पर भी पड़ा असर'

कॉस्मेटिक सामानों के व्यापारी अजय आहूजा ने बताया कि 'पिछले साल की तुलना में बिजनेस में 40 फीसदी की गिरावट है. साथ ही मंदी के चलते भी बाजार पर असर पड़ रहा है. ई-कामर्स कंपनी बहुत सारे ऑफर दे रही है. जो सामान्य व्यापारी है उन्हें ज्यादा मार्जिन नहीं मिल पाता जिसके कारण वह डिस्काउंट नहीं दे पा रहे हैं'.

Last Updated : Oct 15, 2019, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details