छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

whatsapp से जासूसी मामले में जांच के लिए कमेटी गठित, CM बघेल ने दिए निर्देश - कार्रवाई

इजराइल की एक कंपनी पर छत्तीसगढ़ समेत देशभर के कई लोगों के मोबाइल फोन की जासूसी व्हाट्सएप्प के जरिए किए जाने का मामला सामने आया है.

whatsapp से जासूसी मामले में जांच के लिए कमेटी गठित

By

Published : Nov 11, 2019, 1:19 PM IST

रायपुर: व्हाट्सएप से जासूसी मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांच के आदेश दिए हैं. सीएम बघेल के निर्देश पर जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. तीन सदस्यीय कमेटी एक महीने में अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

बता दें कि इजराइल की एक कंपनी पर छत्तीसगढ़ समेत देशभर के कई लोगों के मोबाइल फोन की जासूसी व्हाट्सएप के जरिए किए जाने का मामला सामने आया है.

जांच के निर्देश को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट भी किया है. सीएम ट्वीट में लिखा- ' छत्तीसगढ़ में कुछ व्यक्तियों के स्मार्ट फोन कॉल को अवैध रूप से टेप किए जाने की जानकारी को गंभीरता से लिया गया है.

यह नागरिकों की स्वतंत्रता के हनन से जुड़ा प्रश्न है इसलिए इसे गम्भीरता से लेते हुए जांच के लिए प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details