छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने को समिति गठित, 50 हजार मिलेगी राशि - मुआवजा मुहैया के लिए समिति बनी

कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा मुहैया ( Provide Compensation) कराने के लिए रायपुर प्रशासन ने समिति बनाई है.रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने समिति का गठन करते हुए समिति का अध्यक्ष अतिरिक्त कलेक्टर गोपाल वर्मा को बनाया है. इसके अन्य मेंबर भी होंगे.

corona
कोरोना

By

Published : Sep 30, 2021, 9:15 PM IST

रायपुर:कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा मुहैया ( Provide Compensation) कराने के लिए जिला प्रशासन ने समिति बनाई है. इसके लिए आवेदनों के निराकरण के साथ स्वीकृति की भी जिम्मेदारी समिति को ही दी गई है. केंद्र सरकार की ओर से कोरोना से मरने वालों के परिजनों को 50 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी जानी है. समिति को केंद्रीय नियम और दिशा निर्देशों के अनुसार मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए भी अधिकृत किया गया है.

बता दें कि केंद्र सरकार सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से वे मृत लोगों के परिजनों को 50 हजार का मुआवजा देना है. ऐसे में यह समिति भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा आईसीएमआर द्वारा जारी कोविड-19 के ऑफिशियल डॉक्यूमेंट गाइडलाइन के अनुसार मृत व्यक्तियों के परिजनों के आवेदन पर चिकित्सा दस्तावेजों को परीक्षण कर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकृत रहेगी.


समिति के सदस्य

रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने समिति का गठन करते हुए समिति का अध्यक्ष अतिरिक्त कलेक्टर गोपाल वर्मा को बनाया है. सदस्य के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल, रायपुर विभाग अध्यक्ष मेडिसिन विभाग, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, विषय विशेषज्ञ रेस्पिरेट्री मेडिसिन, एनएसथीसिया इंटेंसिव केयर स्पेशलिस्ट को रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details