रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने शराबबंदी के अध्ययन के लिए समिति का गठन किया है. इस समिति की अध्यक्षता सत्यनारायण शर्मा करेंगे. वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित दस विधायक समिति के सदस्य होंगे.
शराबबंदी के अध्ययन के लिए समिति का गठन, सत्यनारायण शर्मा होंगे अध्यक्ष - MINISTER RAVINDRA CHOUBEY
राज्य सरकार ने शराबबंदी के अध्ययन के लिए नई समिति का गठन किया है.
कांग्रेस सरकार ने चुनाव जीतने के बाद शराबबंदी का वादा किया था. जिसके बाद लगातार प्रदेश में शराबबंदी को लेकर सरकार द्वारा कवायद जारी थी. अब शराबबंदी के अध्ययन के लिए नई समिति का गठन किया है. इस समिति की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा होंगे.
बीजेपी और जेसीसीजे ने नहीं दिए विधायकों के नाम
शराबबंदी अध्ययन दल के लिए सभी राजनीतिक दलों से विधायकों के नाम मांगे गए थे. इस समिति में एक बहुजन समाजवादी पार्टी का विधायक भी शामिल है. वहीं बीजेपी और जेसीसीजे की ओर से विधायकों के नाम नहीं दिए गए.