रायपुर: रायपुर संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र ने बुधवार को आरंग के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र और खमतराई के स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. संभागायुक्त ने कोरोना से बचाव के लिए शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने को लेकर निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां ठहरे हुए लोगों से चर्चा की. वहीं क्वॉरेंटाइन सेंटरों में उपलब्ध संसाधनों को लेकर कमिश्नर ने संतोष व्यक्त किया.
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में बैंगलोर, हैदराबाद और हरियाणा से आए हुए 6 मजदूरों को यहां रखा गया है. इसी तरह खमतराई स्कूल में बैंगलोर से आए 8 मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने कोरोना से बचाव के लिए जारी किए शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने के साथ स्वच्छता और वृक्षारोपण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.