रायपुर: कोरोना वायरस के कारण फैले संक्रमण के दौर में पूरी दुनिया को एक-दूसरे के साथ और मदद की जरूरत है. सुपर पॉवर कंट्री अमेरिका भी आज कोविड-19 के कारण सकते में है. कई यूरोपीय देश भी कोरोना के कहर के आगे बेबस नजर आ रहे हैं. संकट के इस दौर में इंसानियत ही सबसे बड़ी ताकत के तौर पर उभरी है. इस कड़ी में ETV भारत ने भी आगे बढ़कर इस मुश्किल घड़ी में असहाय और जरूरतमंदों की मदद का बीड़ा उठाया है.
ETV भारत ने की जरूरतमंदों की मदद ETV भारत की टीम ने की जरूरतमंदों की मदद
ETV भारत की टीम जरूरतमंदों की गुहार को समाजसेवी संस्थाओं और प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. इस कड़ी में रायपुर के रामनगर इलाके में फंसे महासमुंद जिले के लोगों ने फोन कर भोजन नहीं होने की सूचना दी. ETV भारत की टीम ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी जानकारी शहर में जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराने वाले युवकों को दी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल बीस लोगों का भोजन उन तक पहुंचा दिया.
बता दें कि देश में हुए लॉकडाउन के कारण कई परिवार जो रोजी-रोटी की तलाश में अपना घर-बार छोड़ दूसरे शहर में आए हैं, उनके सामने आज अपना और परिवार का पेट भरना भी एक चुनौती बन गया है. छत्तीसगढ़ में ऐसे लोगों की मदद के लिए कई हाथ आगे आए हैं. कई संस्थाएं और समाजसेवी संगठन इस दिशा में काम कर रहे हैं. ETV भारत की टीम छत्तीसगढ़ के उन लोगों की भी मदद कर रहा है, जो दूसरे राज्यों के शहरों में जाकर काम करते हैं. ETV BHARAT देश में हुए लॉकडाउन की वजह से दूसरे शहरों में फंसे हुए लोगों का सहारा बन रहा है.
मदद के लिए ETV भारत से करें संपर्क
जरूरतमंद लोगों ने सरकार से राशन प्रदान करने की मांग की है, ताकि वे अपना भोजन खुद तैयार कर सकें. लोगों ने भोजन देने वाले युवकों को दिल से धन्यवाद दिया है. साथ ही ETV भारत की पहल की भी सराहना की है. ETV भारत आप सभी से अपील करता है कि किसी भी जरूरतमंद परिवार या शख्स के बारे में जानकारी मिलने पर ETV भारत द्वारा जारी किए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. ETV भारत की टीम आपकी आवाज को उचित व्यक्ति तक पहुंचाने में मदद करेगा.