अभनपुर/रायपुर: 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अभनपुर के थनौद स्थित CRPF के 211वीं बटालियन में अमीरुल हसन अंसारी कमांडेंट ने तिरंगा फहराया. इस मौके पर CRPF के जवानों ने कमांडेंट को सलामी दी. इस कार्यक्रम में आस-पास के ग्रामीणों ने भी शिरकत की.
CRPF के 221वीं बटालियन में मना गणतंत्र दिवस, कमांडेंट ने फहराया तिरंगा - अमीरुल हसन अंसारी कमांडेड
गणतंत्र दिवस के मौके पर थनौद CRPF के 211वीं बटालियन कैंप में कमांडेंट अमीरुल हसन अंसारी ने झंडा फहराया.
CRPF कैंप में गणतंत्र दिवस का जश्न
पढ़ें- Republic Day 2020 : उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने फहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने आए ग्रामीणों को सीआरपीएफ जवानों ने बधाइयां दी और लोगों को मिठाइयां बांटी. इस कार्यक्रम में सीएमओ, एसजी और बटालियन के सभी जवान उपस्थित रहे.
Last Updated : Jan 26, 2020, 7:40 PM IST