रायपुर/रायगढ़ :मणिपुर में सेना (Terrorist Attack on Army Unit) की टुकड़ी पर आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ है. सेना की टुकड़ी पर चुराचांदपुर के सिंघट के पास घात लगाए आतंकियों ने आईईडी से अटैक कर दिया. हमले में असम (Assam Rifles) राइफल्स के सीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए हैं. सीओ के परिवार के दो लोगों की भी मौत हुई है. इस हमले में छत्तीसगढ़ के वीर सपूत रायगढ़ निवासी कर्नल (Colonel Viplav Shaheed) विप्लव त्रिपाठी (41) शहीद हो गए हैं. ये असम राइफल्स में कूगा में कर्नल के पद पर पदस्थ थे. कर्नल विप्लव त्रिपाठी के अलावा उनकी पत्नी अनुजा त्रिपाठी (38) और पांच साल के बेटे अबीर त्रिपाठी की भी मौत हुई है.
रायगढ़ के रहने वाले थे कर्नल विप्लव
असम राइफल के कमांडिंग आफिसर कर्नल त्रिपाठी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रहने वाले थे. वे रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के पुत्र थे. कर्नल विप्लव का जन्म 1980 में हुआ था. उन्होंने आठवीं तक की पढ़ाई छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में की थी, उसके बाद सैनिक स्कूल रीवा में पढ़ाई की. फिर असम राइफल में लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर पदस्थ रहे. शहीद विप्लव ने डिफेंस स्टडी में एमएससी की थी. इसके बाद उन्हें प्रमोशन मिला था.
चेक पोस्ट का निरीक्षण करने गए थे कर्नल, आज साथ था पूरा परिवार
घटना आज सुबह करीब 11:30 बजे मणिपुर में हुई है. रोजाना की तरह चेक पोस्ट का निरीक्षण करने के लिए वे अपनी तीन गाड़ियों के काफिले के साथ निकले थे. आज उनके साथ उनका परिवार मौजूद था. जब कर्नल चेक पोस्ट का निरीक्षण कर लौट रहे थे, उसी बीच आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. कर्नल की गाड़ियों के काफिले में पहली गाड़ी ब्लास्ट से उड़ गई, जबकि बीच की गाड़ी में खुद कर्नल और उनका परिवार मौजूद था. ऐसे में ब्लास्ट के बाद दोनों बची हुई गाड़ियों पर आतंकियों ने मोर्टार और गोलियों की बौछार शुरू कर दी.
इलाज के दौरान हुई बेटे की मौत