छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: छत्तीसगढ़ में स्कूल-कॉलेजों में होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द - सरकारी संस्थाओं में रोक लगाई गई

कॉलेजों में 3 मार्च से शुरू हुई ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है.

College examinations canceled due to fear of Corona in raipur
कॉलेजों की परीक्षाएं रद्द

By

Published : Mar 13, 2020, 10:49 PM IST

रायपुर:कॉलेजों में 3 मार्च से शुरू हुई ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. इससे पहले स्कूल महाविद्यालय और तकनीकी शिक्षा संस्थानों को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.

कॉलेजों की परीक्षाएं रद्द

प्रदेश में अब तक एक भी कोरोना वायरस के मरीज नहीं मिले हैं, लेकिन सरकार लगातार वायरस से बचाव के लिए काम कर रही है. कोरोना वायरस के कारण इस बार होली से पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था. साथ ही सरकार ने जहां भी बायोमैट्रिक सिस्टम से पंच लग रहा था. उस पर भी सरकारी संस्थाओं में रोक लगाई गई है. इस बार शासन से संबंधित लोगों ने होली मिलन कार्यक्रम तक से दूरी बनाए रखी है.

कॉलेजों की परीक्षाएं रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details