छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान उपार्जन केंद्रों में अव्यवस्था, कलेक्टर ने अधिकारियों को किया निलंबित

धान उपार्जन केंद्रों में अव्यवस्था के कारण जिला कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

Collector suspended officers due to chaos in paddy procurement centers
अधिकारी निलंबित

By

Published : Dec 17, 2019, 9:18 AM IST

रायपुर:कलेक्टर एस. भारतीदासन ने जिले के धरसींवा और तिल्दा विकासखंड के धरसींवा, देवरी और सांकरा धान उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने यहां धान खरीदी की व्यवस्था, बरसात को देखते हुए धान के रख-रखाव, तारपोलीन की व्यवस्था के साथ-साथ उपयोग में लाए गए बारदानों और बाकी के उपलब्ध बारदानों का मिलान भी किया. धान उपार्जन केंद्र धरसींवा में बारदानों का मिलान सहीं नहीं पाए जाने और धान रखाव के लिए स्टेकिंग की व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर कलेक्टर ने समिति के प्रबंधक ओमप्रकाश शर्मा और फड़ प्रभारी इमदाद खान को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए.

अधिकारी निलंबित

व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
कलेक्टर ने इसी तरह सांकरा धान खरीदी केंद्र में स्टेकिंग की व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर नाराजगी जताई. उन्होंने समिति प्रबंधक को मापदंडों के अनुसार इसे तत्काल दुरूस्त कराने के निर्देश दिए.

धान की गुणवत्ता को भी परखा
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खरीदें जा रहे धान की गुणवत्ता को भी परखा. धान निर्धारित गुणवत्ता के हिसाब से ही खरीदने और किसी भी हालत में अवैध धान नहीं खरीदने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details