रायपुरः शुक्रवार की शाम से राजधानी रायपुर में लॉकडाउन लगा दिया गया है. 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से गाइडलाइन लागू हो गई है. लॉकडाउन शहर में करीब 1 घंटे की देरी से प्रभावी हो पाया. रायपुर में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लोगों को किराना का सामान, सब्जी नहीं मिलेगी. शहर में सरकारी काम और नगर निगम, रेलवे, एयरपोर्ट, बस स्टैंड, फायर डिपार्टमेंट, अस्पताल को छोड़कर प्राइवेट ऑफिस, मॉल, पार्क, धार्मिक स्थल भी बंद कर दिए गए हैं.
रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन और SSP अजय यादव समेत सभी CSP, थानों के प्रभारी, जिला प्रशासन के आला अफसर, लॉकडाउन की पहली शाम सड़क पर उतरे. कलेक्टर ने कहा कि बेवजह सड़कों पर घूमना बैन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के अफसर माइक के जरिए लोगों से घर पर रहने की अपील करते नजर आए.
जानिए छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का टोटल अपडेट
बाहर जाने के लिए ई-पास लिंक जारी
जिला प्रशासन की तरफ से वैवाहिक कार्यक्रम, अंत्येष्टि, दशगात्र जैसे कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए 10 लोगों को अनुमति होगी. इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन दिया गया है. इसका लिंक Edistrict.cgstate.gov.in है. अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रणव सिंह ने बताया कि इस लिंक पर जाकर पास बनवा सकते हैं. उसके बाद आवेदन की स्थिति वाले कॉलम को क्लिक करने पर ऑनलाइन एप्लीकेशन लोड करना है. विवरण लिखने के बाद ओके बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद मोबाइल पर मैसेज आएगा. अगर शादी के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आवेदन में शादी के कार्ड या उसके डिटेल के साथ वर-वधू और उनके माता-पिता का आधार कार्ड लगेगा.