छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बच्चा गोद लेने का बदला नियम, अब कोर्ट नहीं कलेक्टर की अनुमति जरुरी - बाल संरक्षण अधिकारी नवनीत स्वर्णकार

child adoption rules changed छत्तीसगढ़ में नि:संतान दंपतियों के लिए अब खुशखबरी है. बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया को अब राज्य शासन ने आसान बना दिया है. पहले के समय में किसी नि:संतान दंपती को बच्चा गोद लेने के लिए कोर्ट के चक्कर काटने पड़ते थे. कागजी कार्रवाई पूरी करने में ही दो से तीन साल का वक्त निकल जाता था. ऐसे में अब राज्य शासन ने इस प्रक्रिया में बदलाव करते हुए किसी बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया को आसान बनाया है.

Collector permission required for child adoption
छत्तीसगढ़ में बच्चा गोद लेने का बदला नियम

By

Published : Oct 26, 2022, 2:51 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 5:18 PM IST

रायपुर: निःसंतान दंपति के लिए बच्चा गोद लेना मतलब बेहद जटिल प्रक्रिया हैं. गोद लेने वालों को कई तरह की कागजी खानापूर्ति और कड़े मापदंडों से गुजरना पड़ता है. इसके बावजूद तीन-तीन साल तक इंतजार करना होता है. कई बार तो दंपति बच्चा मिलने की आस तक छोड़ देते थे. राज्य शासन ने अब निःसंतान दंपत्ति के लिए बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया में बदलाव करते हुए पहले की तुलना में आसान कर दिया (child adoption rules changed in chhattisgarh ) हैं.

अभी तक बच्चा गोद लेने के लिए मुहर लगाने वाली केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण भारत सरकार यानी कारा की मंजूरी लेने के बाद निःसंतान दंपति को बच्चा गोद लेने के लिए महिनों कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते थे. शासन ने कोर्ट की प्रक्रिया को हटा दिया है. अब CARA से अनुमति मिलने के बाद दंपत्ति का आवेदन कलेक्टर के पास जाएगा. कलेक्टर की सहमति के बाद दंपति को बच्चा गोद दे दिया (Collector permission required for child adoption ) जाएगा.

बाल सरंक्षण अधिकारी का दफ्तर
कोर्ट की प्रक्रिया का समय बचेगा : सरकार के इस फैसले से कोर्ट की प्रक्रिया में लगने वाला समय बचेगा. प्रदेश में नया अधिनियम लागू भी कर दिया गया है. रायपुर जिला बाल संरक्षण विभाग (Raipur District Child Protection Department) में अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच केवल चार बालक और सात बालिकाओं को गोद दिया गया है. अभी भी विभाग के पास जीरो से लेकर छह वर्ष तक के छह बच्चे हैं. इन बच्चों को मातृ छाया और सेवा भारती संस्थान में रखकर पालन पोषण किय जा रहा है.

गोद लेने के लिए यह दस्तावेज जरूरी

  1. अगर आप शादीशुदा हैं तो मैरिज सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र
  2. गोद लेने वाले माता पिता की फोटो
  3. चिकित्सा प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली बिल, सैलरी स्लिप, आय प्रमाण पत्र, इनकम टैक्स रिटर्न

छत्तीसगढ़ में कितने बच्चों को माता पिता की तलाश :आंकड़ों की बात करें तो छत्तीसगढ़ की 14 संस्थाओं और आश्रमों में 2200 से ज्यादा अनाथ बच्चे हैं, जिन्हें माता-पिता का इंतजार हैं. इन बच्चों को गोद लेने के लिए 800 लोगों ने प्रदेश से ही आवेदन कर रखा है. देश और विदेश के आवेदन भी बड़ी संख्या में हैं. लेकिन गोद देने की प्रक्रिया इतनी पेंचीदा है कि राज्य की जिम्मेदार एजेंसी इनमें से केवल 97 बच्चों को ही गोद दे सकती है.उस पर भी नंबर आने पर संबंधित अभिभावक को यह विकल्प ही नहीं मिलता कि लड़का मिलेगा या लड़की. क्योंकि बच्चों को नंबर के हिसाब से गोद दिया जाता है.लिहाजा गोद देने के नियम के मुताबिक दंपती को नंबर के हिसाब से गोद दिया जाता है.इसके बाद अभिभावक ने यदि उस समय अपने पसंदीदा बच्चे की चाहत में मौका छोड़ा तो उसे फिर से नए सिरे से आवेदन करना पड़ेगा.इसलिए भी बच्चा गोद देने में देरी होती है.

बच्चा गोद लेने के लिए क्या हैं नियम

  • अभिभावकों को शारीरिक, मानसिक और वित्तीय रूप से सक्षम तथा सुदृढ़ होना चाहिए.
  • अभिभावकों में से किसी को भी जानलेवा बीमारी नहीं होनी चाहिए
  • तीन या तीन से अधिक संतान वाले दंपत्ति नहीं होने चाहिए
  • सिंगल महिला लड़का या लड़की दोनों में से किसी को भी गोद ले सकती है.
  • सिंगल पुरुष सिर्फ लड़का गोद ले सकते हैं.
  • 4 साल के बच्चे के लिए पैरेंट्स 45 वर्ष, 8 वर्ष के लिए 50, 18 वर्ष के लिए 55 वर्ष से अधिक हों
  • भावी दत्तक माता पिता दोनों में से प्रत्येक की आयु में 25 वर्ष से अधिक अंतर होना चाहिए


    क्या कहते हैं अधिकारी: जिला बाल संरक्षण अधिकारी नवनीत स्वर्णकार ने बताया कि "गोद लेने वाली प्रक्रिया में सरलीकरण हुआ है. शासन ने किशोर न्याय अधिनियम में बदलाव किया है. गोद लेने के लिए कोर्ट में जाने से चार से पांच माह का समय अधिक लग जाता था. लेकिन अब दंपत्ति को समय पर बच्चा मिलेगा. दंपत्ति को अब ज्यादा दिक्कत नहीं होगी." Good news for childless couples in Chhattisgarh
    बाल संरक्षण अधिकारी नवनीत स्वर्णकार

Last Updated : Oct 26, 2022, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details