छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नए साल पर छत्तीसगढ़ मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, कोल्ड अटैक की चेतावनी ! - Weather Update

Cold in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटे में ठंड और बढ़ सकती है. वहीं, छत्तीसगढ़ में सोमवार को बलरामपुर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया.

Cold in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में ठंड

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 2, 2024, 5:18 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में अभी भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है. प्रदेश के कुछ जिलों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिलता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की वृद्धि होने की संभावना है. सोमवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बलरामपुर में दर्ज किया गया. वहीं, रायपुर की बात करें तो रायपुर में न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में बीते एक सप्ताह से सुबह के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है. दोपहर के समय लोगों को हल्की गर्मी लगती है.

छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:इस बारे में मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि, "मंगलवार को प्रदेश का मौसम ड्राई रहने की संभावना है. सोमवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान बलरामपुर में दर्ज किया गया. वहीं, दूसरे जगह पर बात की जाए तो अंबिकापुर में 8.4 डिग्री, जशपुर में 9.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. अगले 48 घंटे में प्रदेश की न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान अगर बढ़ता है, तो ठंड में और भी कमी आएगी. मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है."

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री दर्ज किया गया. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री दर्ज किया गया. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.02 डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया है. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री दर्ज किया गया है. दुर्ग का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया है. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री दर्ज किया गया.

कोरिया में पश्चिमी विक्षोभ दे सकता है दस्तक, हर दिन ठंड में हो रही बढ़ोतरी
बलरामपुर में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई कम
बढ़ते ठंड को देखते हुए भिलाई निगम ने जगह-जगह की अलाव की व्यवस्था, लोगों को मिली राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details