रायपुर:छत्तीसगढ़ में उत्तरी हवा का असर अब भी है, लेकिन यहां हवा की रफ्तार कम होने की वजह से दक्षिणी हिस्से को छोड़कर शेष संभागों में कड़ाके की ठंड से मामूली राहत मिली है. cold in chhattisgarh पिछले 48 घंटे में रात का तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ गया है. हालांकि मौसम विशेषज्ञों ने इस राहत को अस्थायी बताया है. उनका कहना है कि रात के तापमान में थोड़ी कमी हो सकती है, लेकिन अगले एक हफ्ते तक ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है. उत्तरी छत्तीसगढ़ में रविवार रात तक शीतलहर चली. सोमवार रात भी ठंडी ही थी, लेकिन मंगलवार को ठंड पिछले चार-पांच दिन की तुलना में कम हो गई. रायपुर में रात का तापमान 11.5 डिग्री हो गया, यानी पारा लगभग 2 डिग्री चढ़ा.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है, लेकिन हवा की गति कम होने के कारण ठंड में हल्की कमी दर्ज की गई है. बुधवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में अब न्यूनतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड बने रहने की संभावना है. लेकिन न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. इसके साथ ही प्रदेश के कुछ जगहों पर सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने की भी संभावना है.