रायपुर:छत्तीसगढ़ में बारिश की वजह से किसान परेशान हैं. जहां एक तरफ उनकी फसल बर्बाद हो रही है, वहीं दूसरी तरफ धान खरीदी में भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बेमौसम बरसात की वजह से खुले में रखा धान खराब हो रहा है. सीएम ने कहा कि बारिश की वजह से दो दिन किसानों का धान नहीं आ पाया है, सरकार नजर बनाए हुए है.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि,'15 तारीख तक धान खरीदा जाना है. अभी 15 तारीख में एक हफ्ता बचा है, देखते हैं'. कैबिनेट की बैठक को लेकर सीएम ने कहा कि, 'बजट से पहले मीटिंग करनी होती है. अमेरिका दौरे से पहले बैठक जरूरी थी'. खाद्य मंत्री ने भी संकेत दिया है धान खरीदी की तारीख को लेकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो सकती है.