रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस की शाम राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक बाजार कहे जाने वाले गोलबाजार पहुंचे. इसी के साथ वह पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं, जो मुख्यमंत्री रहते हुए गोलबाजार पहुंचे हैं. इससे पहले अब तक कोई भी सीएम गोलबाजार नहीं गया है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऐतिहासिक गोलबाजार के नए प्लान के डिजाइन को देखने गए थे. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात की. वहीं नए प्लान के बारे में सीएम बघेल ने पूरी रणनीति बताई. व्यापारियों के बीच जब सीएम बघेल पहुंचे तो उन्होंने खुले मंच से कहा कि जो न मिले कहीं वो मिले यहीं.
सीएम भूपेश बघेल पहुंचे गोलबाजार व्यापारियों ने जैसा बाजार चाहा, वैसी योजना बनाई है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गोलबाजार पहुंचने से व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. सीएम बघेल का जगह जगह व्यापारी अपने दुकान के बाहर फूल और माला से स्वागत करते दिखाई दिए. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि व्यापारियों ने जैसा बाजार चाहा है उसी के तहत बाजार स्मार्ट सिटी लिमिटेड और निगम की मदद से बनाया जाएगा. उन्होंने व्यापारियों को विश्वास दिलाया की किसी भी व्यपारी की दुकानें नहीं तोड़ी जाएगी और न ही किसी की दुकान दूसरे जगह शिफ्ट किया जाएगा.
गोलबाजार हमारा ऐतिहासिक बाजार
सीएम भूपेश बघेल ने व्यापारियों के बीच पहुंचकर खुले मंच से कहा कि यह हमारा ऐतिहासिक बाजार है. इस बाजार को व्यवस्थित किया जाएगा. सबको स्थान दिया जाएगा. इस बाजार को हम स्मार्ट बाजार बनाएंगे. जिस तरह की ड्राइंग, डिजाइन की गई है. उसी डिजाइन के मुताबिक काम किया जाएगा. आपको बता दें कि दिल्ली के आर्किटेक्ट मिहिर कोटक ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में व्यापारियों को हाईटेक बाजार का ड्राइंग डिजाइन प्रस्तुतिकरण किया.