रायपुर:छत्तीसगढ़ में पुलिस कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश को लेकर प्रदेश में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इन दिनों पुलिस विभाग की ओर से पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने का एक आदेश जारी किया गया है. वहीं, दूसरी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इससे साफ तौर पर इंकार कर दिया है. सीएम ने कहा है कि, "ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है." ऐसे में छत्तीसगढ़ पुलिस कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश पर सस्पेंस बरकरार है.
पुलिस की ओर से जारी किया गया आदेश:दरअसल, छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का निर्णय साल 2019 में तत्कालीन बघेल सरकार ने लिया था. इसके पालन के लिए पुलिस विभाग की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया था. लेकिन इस आदेश का पालन सही ढंग से नहीं हो पा रहा था. अब डीजीपी अशोक जुनेजा ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए फिर से आदेश जारी किया है. इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है. पिछले दिनों गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी इस बारे में कहा था कि, "जल्द ही पुलिसकर्मियों की साप्ताहिक छुट्टियां फिर से शुरू की जाएंगी." जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया था.