रायपुर:रायपुर में भाजपा ने अभिनंदन समारोह के साथ ही लोकसभा चुनाव का आगाज किया है. सीएम साय ने समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं जोश भरा. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया. साथ ही पीएम मोदी की हर गारंटी को पूरा करने का वादा किया. इस बीच सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ सरकार के पैसे से प्रदेशवासियों को 22 जनवरी को रामलला के दर्शन कराने की बात कही.
सरकारी पैसे से प्रदेशवासी करेंगे रामलला के दर्शन: सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, "22 तारीख को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा है. मोदीजी की गारंटी में एक योजना रामलला दर्शन भी है. सरकारी पैसे से छत्तीसगढ़ के लोगों को भगवान राम का दर्शन कराया जाएगा. इस पर भी अमल होगा. जो लोग अभी नहीं जा पाएंगे, उन्हें भी बाद में भेजा जाएगा. 22 तारीख को हमें उत्सव मनाना है. घरों में दिया जलाना है, मंदिरों में पूजा पाठ करना है."