रापयुर:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल को देखते हुए बैठक की है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आईजी और सभी जिला कलेक्टरों की बैठक में सीएम ने अफसरों से कहा कि जरूरी सेवाएं बाधित नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए. सीएम के साथ बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी और सभी कमिश्नर शामिल थे. वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई बैठक में कलेक्टर और आईजी सहित एसपी भी जुड़े थे. सीएम ने कहा कि आंदोलन के चलते हालात बिगड़ रहे हैं. जनता को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जरुरी सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए.
सीएम विष्णु देव साय ने दिए निर्देश:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बाहर से आने वाली जरूरी सामानों पर नजर रखी जाए. जो भी आवश्यक सेवाएं और गुड्स हैं उनकी आपूर्ति किसी भी हालत में बाधित नहीं हो. बाजार में सामानों की भी किल्लत नहीं होनी चाहिए. सीएम ने अफसरों को हालत पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गये. सीएम ने कहा कि हड़ताल के मद्देनजर वैकल्पिक व्यवस्थाओं का भी अफसर ध्यान रखें.