रायपुर:कोएउस एज कन्सल्टइंग की एक रिपोर्ट में छत्तीसगढ़, नीति और बुनियादी ढांचे की तत्परता और मिशन मोडपरियोजनाओं के प्रदर्शन के मामले में शीर्ष राज्य के रूप में उभरा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिशन मोड परियोजना में छत्तीसगढ़ के बेहतरीन प्रदर्शन पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने इस परियोजना में छत्तीसगढ़ के अव्वल आने पर ट्वीट करके लिखा है कि जनता और सरकार के जनहितैषी फैसलों से ये संभव हुआ है.
मिशन मोड परियोजनाओं में छत्तीसगढ़ अव्वल, सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई - भूपेश सरकार के एक साल
सीएम भूपेश बघेल ने मिशन मोड परियोजना में छत्तीसगढ़ के प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने प्रदेश की जनता को छत्तीसगढ़ के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर बधाई दी है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
सीएम ने ट्वीट किया है -
बधाई छत्तीसगढ़!
नीति और अवसंरचना की तत्परता, मिशन मोड परियोजना प्रदर्शन में भी अब छत्तीसगढ़ अव्वल.
सरकार का एक साल पूरा होने पर इससे बड़ी खुशखबरी क्या हो सकती है!
यह सब आप सबके सहयोग, भागीदारी और सरकार के जनहितैषी फैसलों के कारण संभव हुआ है।
मेरा_छत्तीसगढ़_बदल_रहा_है