रायपुरःआज देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम ने इस मौके पर ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया है.
सीएम बघेल ने इंदिरा गांधी को याद करते हुए एक कविता पोस्ट की. सीएम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल पटेल की जयंती पर उन्हें भी याद किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, देश के पहले उप-प्रधानमंत्री #SardarVallabhbhaiPatel जी की जयंती के अवसर पर आज हम सब प्रदेशवासी उनको सादर नमन करते हैं. स्वतंत्रता संघर्ष एवं राष्ट्र की एकता के लिए उनके द्वारा किए गये सफल प्रयासों के लिए देश उन्हें सदैव याद रखेगा.'
इसके साथ ही कांग्रेस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी है.