रायपुरः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से मुलाकात की. रमन सिंह ने मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट पर शेयर की.
रमन से मिले उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह, पूर्व सीएम ने शेयर की तस्वीरें - CM Trivendra meets Raman Singh
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत ने रमन सिंह से उनके निवास पर मुलाकत की. रमन सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
सीएम त्रिवेंद्र ने रमन सिंह से मुलाकात
सीएम रमन ने ट्वीट कर बताया है कि इस दौरान सीएम रावत से कई विषयों पर चर्चा हुई. उन्होंने सीएम रावत का स्वागत कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति से उनका परिचय करवाया. साथ ही प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर भ्रमण के लिए भी निवेदन किया.
बता दें कि, मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक में शामिल होने त्रिवेन्द्र सिंह रावत सोमवार शाम रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से उनके निवास पर मुलाकात की.