रायपुर:झारखंड के चुनावी समर के 5वें और आखिरी चरण के लिए पक्ष और विपक्ष चुनावी रण में कूद पड़े हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां और नेता अपनी-अपनी ताकतें झोंक रहे हैं. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी झारखंड के चुनावी रण में हुंकार भरने गए हैं. अपने चुनावी दौरे से पहले एयरपोर्ट पर बघेल ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने भारी बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया.
बघेल ने कहा कि झारखंड में 20 दिसंबर को मतदान होने हैं. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. इसके लिए वह झारखंड में सभा लेने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'प्रियंका गांधा वाड्रा हमारी महामंत्री वहां मौजूद रहेंगी. झारखंड के तमाम नेता वहां मौजूद रहेंगे. झारखंड की स्थिति बहुत फास्ट है और कांग्रेस झारखंड के मोर्चा और गठबंधन की सरकार बनेगी'.
कार्यकर्ता डोर टू डोर कर रहे प्रचार
वहीं उन्होंने प्रदेश के नगरी निकाय चुनाव को लेकर कहा कि 'निकाय चुनाव बिल्कुल अंतिम चरण पर है, जो प्रत्याशी है और पार्टी के लोग हैं. अपने पूरे जोर-शोर से कोशिश कर रहे हैं. हमारे साथी, नेता, कार्यकर्ता हैं. सभी डोर टू डोर जा रहे हैं और अपने एजेंडा को बता रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है नगरी निकाय चुनाव में हमें पूरी सफलता मिलेगी'.
बीजेपी का चाल चरित्र उजागर हो रहा
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र उजागर हो रहा है. भाजपा के पास और कोई मुद्दा रहा नहीं. 15 साल कुछ कर पाए नहीं अब इधर-उधर बात कर रहे हैं. भाजपा सिर्फ आरोप लगाती है उनको काम करना होता, तो पहले किए होते अब खाली बीजेपी का चाल चरित्र उजागर हो रहा है.