रायपुर: हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या करने के मामले ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है. इस केस के खिलाफ देशभर में हर जगह लोग विरोध कर रहे हैं. दिलदहला देने वाली इस घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बेहद ही दुर्भाग्यजनक और दुखद घटना है. इस प्रकार की घटना को टाला जा सकता था जो कि नहीं हो पाया.
हैदराबाद दुष्कर्म मामले पर सीएम का बयान, कहा 'घटना को टाला जा सकता था' - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
हैदराबाद में हुए दुष्कर्म मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना की निंदा की है.
हैदराबाद दुष्कर्म मामले पर सीएम का बयान
बघेल ने कहा कि ये बेहद ही संवेदनशील मामला है. इस मामले की जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है.
घर जाते वक्त हुई थी घटना
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सरकारी अस्पताल में सहायक पशु चिकित्सक जब हैदराबाद में अपने घर जा रही थीं, तभी अज्ञात लोगों ने बुधवार की रात उसे कथित रूप से अगवा कर लिया और दुष्कर्म के बाद जिंदा जला दिया. इस हत्याकाण्ड में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनसे पूछताछ की जा रही है.