रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया है. मुख्यमंत्री ने लाला लाजपत राय के स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा है कि 'लाला जी ने स्वाधीनता के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की भी परवाह नहीं की और ब्रिटिश हुकुमत का विरोध करते हुए देश के लिए अपनी जान तक न्यौछावर कर दी.' लाला जी ने कहा था 'मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी.'
मुख्यमंत्री ने जयंती पर लाला लाजपत राय को किया नमन
स्वतंत्रता संग्राम के महानायक लाला लाजपत राय की जयंती पर मुख्यमंत्री ने उन्हें नमन किया है. साथ ही उनके बलिदानों को याद किया है.
मुख्यमंत्री ने जयंती पर लाला लाजपत राय को किया नमन
पढ़े: सीएम भूपेश पर पुनर्विचार याचिका दायर, 17 फरवरी को होगी सुनवाई
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि लाला जी का बलिदान खाली नहीं गया, लाला जी की मृत्यु ने आजादी की लड़ाई को एक नई दिशा दी. भारत को स्वतंत्रता दिलाने में इसकी अहम भूमिका रही. आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे वीर सेनानी का नाम इतिहास में सदा अमर रहेगा.