रायपुर: सुकमा नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि इस हमले 14 जवान घायल हैं. घायल जवानों का रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सीएम भूपेश बघेल घायल जवानों से मिलने अस्पताल पहुंचे.यहां मुख्यमंत्री ने जवानों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना.
सुकमा नक्सली हमला: सीएम बघेल ने अस्पताल में घायल जवानों से की मुलाकात - CM got information about the injured soldiers
रायपुर में सीएम बघेल ने अस्पताल पहुंचकर सुकमा नक्सल मुठभेड़ में घायल जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को सभी जवानों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान घायल जवानों ने मुख्यमंत्री को घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बता दें कि शनिवार को हुए मुठभेड़ में घायल 15 जवानों का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है. इसमें दो जवान गंभीर हैं और 13 जवानों की स्थिति सामान्य है.
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और आयुक्त जनसंपर्क तारन प्रकाश सिन्हा उपस्थित रहे.