छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: रूद्री घाट में हुआ भूपेश की मां बिंदेश्वरी बघेल की अस्थि का विसर्जन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता का बुधवार को रूद्रीघाट में अस्थि विसर्जन किया गया.

By

Published : Jul 10, 2019, 10:49 PM IST

रूद्री घाट में हुआ भूपेश की मां बिंदेश्वरी बघेल की अस्थि का विसर्जन

धमतरी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी बघेल का निधन रविवार को हुआ था. बुधवार को उनका अस्थि विसर्जन धमतरी के रूद्री घाट में बैराज के पास किया गया. इसमें भूपेश के पिता नंदकुमार बघेल के साथ सीएम की दो बहनें और भांजा भी मौजूद रहे. यहां कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन की तरफ से व्यवस्था की गई थी और धमतरी एसडीएम, डीएसपी और जल संसाधन के अधिकारी भी मौजूद रहे. इनके अलावा कांग्रेस के कुछ नेता भी शामिल हुए.

रूद्री घाट में हुआ भूपेश की मां बिंदेश्वरी बघेल की अस्थि का विसर्जन

यहां हिदू रीति-रीवाजों से अलग बौद्ध धर्म के मुताबिक अस्थि विसर्जन किया गया, जिसके लिए बौद्ध धर्म के जानकारों को भी बुलाया गया था और उन्हीं के निर्देश और मंत्रोच्चार के बीच बिदेश्वरी बघेल की अस्थियां विसर्जित की गई.

इस बीच नंदकुमार बघेल ने अपने विचार भी लोगों के सामने रखे, जिसमें उन्होंने रूद्री में पांच एकड़ जमीन की सरकार से मांग की है, जिसमें भगवान बुद्ध के साथ बिंदेश्वरी बघेल की प्रतिमा लगाई जाएगी. इनके अलावा छत्तीसगढ़ के तमाम महापुरुषों की भी प्रतिमाएं वहां लगाने का अपना इरादा भी उन्होंने जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details