रायपुरःछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात की. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने राज्य के किसानों के हित में सेन्ट्रल पूल में चावल उपार्जन की अनुमति दिए जाने की मांग की. वहीं छत्तीसगढ़ में बायो एथेनॉल के विक्रय को बढ़ावा देने के लिए भी केंद्र से सहयोग की अपील की है.
केंद्र से चावल खरीदने की मांग
सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ के किसानों के हित में सेंट्रल पूल में 32 लाख मीट्रिक टन चावल की खरीदी की मांग की है. बता दें कि साल 2014 में केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि, जो राज्य सरकार किसानों को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी पर बोनस देगी उनसे सेन्ट्रल पूल में चावल नहीं लिया जाएगा. सीएम इस मामले में पहले प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिख चुके हैं. इसके पहले खाद्य मंत्री से भी मिल चुके हैं, लेकिन केंद्र की ओर से अब तक कोई आश्वासन नहीं मिला है.