छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

magisterial inquiry to farmer death: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृत किसान के बेटे से की बात, जताई संवेदनाएं - अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एन आर साहू

नवा रायपुर में मृत किसान के मामले में मजिस्ट्रिल जांच होगी. भूपेश बघेल ने मृत (Farmer death in Nava Raipur Farmer protest) किसान के बेटे से फोन पर बात कर संवेदनाएं जताईं. साथ ही मुआवजा मामले पर अपर मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिये.

Farmer death in Nava Raipur Farmer protest
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृत किसान के बेटे से की बात

By

Published : Mar 12, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 7:21 AM IST

रायपुर :नवा रायपुर में आंदोलनरत किसान सियाराम की मौत की दण्डाधिकारी जांच होगी (magisterial inquiry to farmer death) कलेक्टर सौरभ कुमार ने इसका आदेश जारी किया है. इसके लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एन आर साहू (Additional District Magistrate NR Sahu) को जांच अधिकारी बनाया गया है. एन आर साहू किसान सियाराम पटेल की मृत्यु के कारण और परिस्थितियों पर जांच करेंगे. जांच अधिकारी को जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं.

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी के नवा रायपुर क्षेत्र के किसान सियाराम पटेल (65 वर्ष) के आकस्मिक (Farmer death in Nava Raipur Farmer protest) निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा भी की है. बघेल ने मृत किसान के बेटे से फोन पर बात कर संवेदनाएं जताईं. साथ ही उन्होंने मुआवजा मामले पर अपर मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिये. बघेल ने कहा कि वे इस दुःख की घड़ी में मृत किसान परिवार के साथ हैं और परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी.

नवा रायपुर में मृत किसान का शव रखकर प्रदर्शन, लखीमपुरखीरी की तरह मुआवजा देने की मांग

60 दिनों से धरना दे रहे किसान की हुई थी मौत

बता दें कि नवा रायपुर में पिछले 60 दिनों से धरना दे रहे एक किसान की शुक्रवार को मौत हो गई थी. सियाराम पटेल नाम का यह किसान किसानों के पैदल मार्च में शामिल हुआ था. मंत्रालय जाकर अफसरों से अपनी बात कहना चाहता था. बीच रास्ते में पुलिस ने सियाराम समेत हजारों किसानों को रोका. इसी दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद सियाराम की मौत हो गई.

Last Updated : Mar 13, 2022, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details