रायपुर :नवा रायपुर में आंदोलनरत किसान सियाराम की मौत की दण्डाधिकारी जांच होगी (magisterial inquiry to farmer death) कलेक्टर सौरभ कुमार ने इसका आदेश जारी किया है. इसके लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एन आर साहू (Additional District Magistrate NR Sahu) को जांच अधिकारी बनाया गया है. एन आर साहू किसान सियाराम पटेल की मृत्यु के कारण और परिस्थितियों पर जांच करेंगे. जांच अधिकारी को जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं.
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी के नवा रायपुर क्षेत्र के किसान सियाराम पटेल (65 वर्ष) के आकस्मिक (Farmer death in Nava Raipur Farmer protest) निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा भी की है. बघेल ने मृत किसान के बेटे से फोन पर बात कर संवेदनाएं जताईं. साथ ही उन्होंने मुआवजा मामले पर अपर मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिये. बघेल ने कहा कि वे इस दुःख की घड़ी में मृत किसान परिवार के साथ हैं और परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी.