रायपुरः नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी में नया जू सफारी बनाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस जू सफारी का उद्घाटन किया.
नवा रायपुर में जू-सफारी का सीएम ने किया उद्घाटन - सीएम ने किया उद्घाटन
नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी में नवीन जू सफारी बनाया गया है. जंगल सफारी के भीतर 50 हेक्टेयर में बनाए गए जू में लोगों को 11 नए जानवर देखने को मिलेंगे.
जू-सफारी का सीएम ने किया उद्घाटन
जंगल सफारी के भीतर 50 हेक्टेयर में बनाए गए जू में लोगों को 11 नए जानवर देखने को मिलेंगे. इसके अलावा नंदनवन के लगभग 10 जानवरों को शिफ्ट किया गया है. जू में लायन, व्हाइट टाइगर, तेंदुआ, भालू , बंगाल टाइगर, हिप्पोपोटामस और घड़ियाल आदि जानवर मौजूद हैं.
इस मौके पर सीएम ने जंगल विभाग की सराहना की. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार जंगलों के बचाव और उन्नति के लिए गंभीर है.
Last Updated : Oct 5, 2019, 7:09 PM IST