रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने देसी अंदाज के लिए मशहूर हैं.उनके इसी अंदाज के कारण उनकी फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है.भले ही भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ के सीएम बन गए हो.लेकिन अपने देसी तौर तरीके और त्यौहारों को पारंपरिक रीति से मनाने का रिवाज उन्होंने नहीं छोड़ा. किसान परिवार से आने वाले भूपेश बघेल का परिवार एक आम छत्तीसगढ़िया परिवार की ही तरह हर त्यौहार मनाता है.ऐसा ही एक त्यौहार तीजा पोला है.जिसकी तैयारियां सीएम हाउस में की जा रही है.
सीएम हाउस में तीजा पोरा की तैयारी : छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय त्यौहार तीजा पोरा कुछ दिनों बाद है. तीजा में महिलाएं पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस त्यौहार में बनने वाले पकवानों को महिलाएं अपने हाथों से घर में ही बनाती है.इसके बाद महिलाएं अपने मायके जाकर इस त्यौहार को मनाएंगी.लिहाजा सीएम हाउस में भी इस पर्व को लेकर तैयारी शुरु हो चुकी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों के बीच साझा की है. जिसमें किचन में मुक्तेश्वरी किसी आम महिला की तरह ही पकवान बनाते दिखाई दे रही हैं.