छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Preparations for Teeja Pora : तीजा पोरा की तैयारियां सीएम हाउस में शुरु, बन रहे ये पकवान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2023, 8:44 PM IST

Preparations for Teeja Pora छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार तीजा पोरा की तैयारियां जोरों पर है. हर साल सीएम हाउस में भी इस त्यौहार को रीति रिवाज से मनाया जाता है.इस साल भी सीएम हाउस में तैयारियां शुरु हो चुकी हैं.सीएम भूपेश ने अपनी धर्मपत्नी की तरफ से की जा रही तीजा पोरा की तैयारियों से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया में साझा की है.

CM House Preparations for Teeja Pora
तीजा पोरा की तैयारियां सीएम हाउस में शुरु

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने देसी अंदाज के लिए मशहूर हैं.उनके इसी अंदाज के कारण उनकी फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है.भले ही भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ के सीएम बन गए हो.लेकिन अपने देसी तौर तरीके और त्यौहारों को पारंपरिक रीति से मनाने का रिवाज उन्होंने नहीं छोड़ा. किसान परिवार से आने वाले भूपेश बघेल का परिवार एक आम छत्तीसगढ़िया परिवार की ही तरह हर त्यौहार मनाता है.ऐसा ही एक त्यौहार तीजा पोला है.जिसकी तैयारियां सीएम हाउस में की जा रही है.

सीएम हाउस में तीजा पोरा की तैयारी : छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय त्यौहार तीजा पोरा कुछ दिनों बाद है. तीजा में महिलाएं पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस त्यौहार में बनने वाले पकवानों को महिलाएं अपने हाथों से घर में ही बनाती है.इसके बाद महिलाएं अपने मायके जाकर इस त्यौहार को मनाएंगी.लिहाजा सीएम हाउस में भी इस पर्व को लेकर तैयारी शुरु हो चुकी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों के बीच साझा की है. जिसमें किचन में मुक्तेश्वरी किसी आम महिला की तरह ही पकवान बनाते दिखाई दे रही हैं.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें की साझा :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की .जिसमें उनकी पत्नी पकवान बनाते हुए दिख रहीं हैं. सीएम ने लिखा है कि- तीजा पोरा आवत हे. हर साल असन मुक्ति हा रोटी पीठा बनाए बर भिड़ गे हे. खुर्मी छना गे, ठेठरी बनत हे.जम्मो छत्तीसगढ़वासी मन ला तिहार के गाड़ा गाड़ा बधाई.

Hariyali Teej 2023: इस साल हरियाली तीज पर बन रहा अद्भुत संयोग, जानिए क्यों है खास
Kajri Teej 2023: कजरी तीज पर होती है माता पार्वती की आराधना, निमड़ी माता देती है अखंड सौभाग्य का वर, ऐसे करें पूजा
hartalika teej 2022: कोरबा में हड़ताली महिला कर्मचारियों ने मनाई तीज, पंडाल में रचाई मेहंदी

छत्तीसगढ़ में तीजा त्यौहार में सरकारी अवकाश :भूपेश सरकार ने तीजा और पोरा त्यौहार के अवसर पर प्रदेश में सरकारी छुट्टी भी घोषित की है. हर साल की तरह इस साल भी मुख्यमंत्री आवास में तीजा पोरा तिहार बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान महिलाएं बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर त्यौहार मनाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details